नई दिल्ली, दौलतमंद शख्स कभी भी अपनी गाड़ी खुद ड्राइव नहीं करते हैं। उनकी दौरे के लिए भी एक अलग से टीम होती है जो उनकी यात्रा का बंदोबस्त करते हैं। ऐसे ही दुनिया के दौलतमंद में से एक हैं ब्रुनेई क सुल्तान हसनल बोल्कियाह। लेकिन वे इस मामले में थोड़े से अलग हैं। वे इस मामले में एक नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं।
मौका है आसियान समिट का, बता दें कि भारत में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में इंडो आसियान समिट का आयोजन किया गया है जिसमें दुनिया भर के नेता जुट रहे हैं। इन्हीं में से ब्रुनेई के रईस सुल्तान हसनल बोल्कियाह भी शामिल हैं। इस बार वे खास इसलिए हैं क्योंकि वे अपना जहाज खुद उड़ा कर दिल्ली की सरजमीं पर लाए। सुल्तान बोल्कियाह का जंबो जेट विमान जब दिल्ली में उतरा तो देखने वाले हैरान रह गए।
बताया जाता है कि क्वीन एलिजाबेथ (II) के बाद सुल्तान बोल्कियाह किसा भी राजशाही घराने में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले शख्स हैं। उनका एयरक्राफ्ट जब दिल्ली पहुंचा तो स्वागत के लिए मौजूद अधिकारीगण हैरान रह गए। बता दें कि मोदी शासन में 71 वर्षीय ब्रुनेई सुल्तान का यह पहला भारत दौरा है।
हालांकि इस पर कुछ अधिकारियों का कहना है कि सुल्तान को विमान उड़ाने का शौक है। इससे पहले 2008 और 2012 में जब वे भारत दौरे पर आए थे तब भी वे अपना जहाज खुद ही उड़ा कर लाए थे।
हालांकि 747-400 जंबो जेट को उड़ाने के लिए उनके पास पायलटों की एक टीम भी है लेकिन ज्यादातर वे खुद ही इसे ऑपरेट करते हैं। बता दें कि पिछले साल 5 अक्टूबर को ही सुल्तान बोल्कियाह ने शासन का अपना 50 वां साल पूरा किया है। इसके अलावा उन्हें और भी कई शौक हैं। उन्हें महंगी लग्जरी कारें खरीदने का शौक है साथ ही वे नायाब कलेक्शन रखने के भी शौकीन हैं। एक समय में उनके पास लग्जरी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन था। कहा जाता है कि उनके महल के अंडरग्राउंड गैराज में 100 से अधिक महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है।