पंचकूला, पंचकूला स्पेशल CBI कोर्ट ने यौन शोषण मामले पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया है। धारा 376, 507 के अंतर्गत राम रहीम को दोषी करार दिया गया है। 28 अगस्त को सजा सुनाई जायेगी। बाबा राम रहीम को कोर्ट से सीधा जेल ले जाया जाएगा। इस फैसले से डेरा समर्थकों में दुःख की लहर दौड़ गयी है। बाबा राम रहीम को अम्बाला कोर्ट ले जाया जाएगा।
आपको बता दें कि आज यानी 25 अगस्त को साध्वी से रेप मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर पंचकूला सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाने वाली थी।