फेसबुक

ऐसा कहा जाता है कि किसी भी चीज को ज्यादा यूज करना खतरनाक साबित हो सकता है। इसी तरह फेसबुक को भी लेकर एक रिसर्च सामने आई है कि ज्यादा फेसबुक का इस्तेमाल करने से आपका दिमाग बीमार हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यदि आप हर वक्त फेसबुक का इस्तेमाल करते हो जैसे ड्राइविंग के दौरान, मीटिंग के दौरान, बाथरुम के दौरान या वक्त-बेवक्त करने लगते हैं, तो यह आपके दिमाग के दो सिस्टम्स के बीच संतुलन खराब कर सकता है।

शोधकर्ताओं द्वारा किये गए रिसर्च में यह पाया गया है कि यह संतुलन जितना भी खराब हो, सोशल मीडिया पर आप उतनी ही बेताबी से बार-बार जाएंगे। यूएस की डीपॉल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 341 अंडरग्रैजुएट कॉलेज स्टूडेंट्स से डेटा जुटाया, जो फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। उस रिसर्च में यह पाया गया कि जो लोग फेसबुक का वक्त-बेवक्त इस्तेमाल करते थे, उनके सिस्टम1 व सिस्टम 2 में अंतर पाया गया है।

उनका इमोशनल प्रीऑक्युपेशन मजबूत पाया गया है और कोग्निटिव-बिहेविअरल कंट्रोल सिस्टम कमजोर पाया गया है। यही असंतुलन उनमें सोशल मीडिया को लेकर बेसब्री पैदा करता है। यूनिवर्सिटी के सदस्य हमीद काहरी सारेमी ने बताया कि , ‘सिस्टम 1 अपने आप ही सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन और रिएक्शन्स को लेकर सक्रिय हो जाता है।