महाराष्ट्र के ठाणे के उल्लास नगर में एक एक प्रेमी का अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ तकरार के बाद खुदखुशी करने का मामला सामने आया है। 26 वर्षीय प्रेमी ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ तकरार के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी ने प्रेमिका को वीडियो कॉल करके अपनी खुदखुशी का मंजर दिखाया।
पुलिस इंस्पेक्टर एम जी वाघमारे ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से 18 जून को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना 21 मई को उल्लास नगर कैंप संख्या 5 में दोपहर 4 बजे के करीब हुई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि परेशान हनी ने खुदकुशी से पहले अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया और उसे बताया कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
परिजनों के मुताबिक, पिछले छह साल हनी का अपनी प्रेमिका से रिश्ता चल रहा था। लेकिन हाल ही में दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगीं। उन्होंने अलग होने का फैसला किया। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग सगाई कर ली। इसके बाद से हनी परेशान रहने लगा था। एक बार फिर मिले। इस दौरान भी दोनों के बीच झगड़ा हो गया। 21 मई को दोनों प्रेमी-प्रेमिका दुबारा मिले थे और उनके बीच इसके बाद पीड़ित ने घर पहुंचकर खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।