पंजाब के तरनतारन में एक नाबालिग बच्चे के साथ बुरी तरह मार पीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबर है कि लोगों ने नाबालिग बच्चे को निर्वस्त्र कर पीटने और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड दाल दी और साथ ही आरोपियों ने वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर भी वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने युवक की मां शरणजीत कौर की तहरीर पर आरोपियों हरभाल सिंह, उसके भाई बलविंदर सिंह, गोबिंद सिंह, बलजिंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं उनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ने का वादा किया जा रहा है।
थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि, ‘कुछ दिन पहले गांव बचड़े में एक युवक पर आरोप लगाए गए थे कि उसने गांव के ही दो बच्चों के साथ अश्लील हरकतें की हैं। पता चलने पर बच्चों के परिवार वालों ने युवक को पकड़ कर पीटा और उसे निर्वस्त्र कर प्रताड़ित भी किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।”
पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि चारो आरोपी गांव के जाट समुदाय से आते हैं। केवल दलित होने की वज़ह से उन चारों ने नाबालिग का शारीरिक शोषण किया। इस मामले की शिकायत करने की बात कहने पर नाबालिग को लगातार धमकाया गया।