आगरा, बुधवार को ताजनगरी आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती के शव पड़े होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या की होगी। लेकिन स्थानीय लोगों ने ऑनर किलिंग की आशंका जताई है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है