ये घटना दिल्ली के साउथ रोहिणी इलाके की है। धीरज के परिजनों के अनुसार, कुछ दिनों पहले धीरज का किसी लड़के से झगड़ा हुआ था। उस दौरान आरोपी ने धीरज की पिटाई की थी। लेकिन उस लड़के को लगा कि अभी बदला पूरा नहीं हुआ है।
उत्तर प्रदेश में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी
सोमवार दोपहर एक बार फिर उस लड़के ने अपने साथियों के साथ धीरज को घेर लिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। धीरज के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
ये सब करने के बाद आरोपी ने अपने फेसबुक पर स्टेटस डाला, ‘अब बदला पूरा हुआ।’
रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती 19 साल का धीरज शर्मा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।