मुंबई : इंडस्ट्री के सितारों को कैमरे में कैद करना उनसे मीडिया पर्सन का काम है। पर कई बार अपने काम के चलते मीडिया पर्सन्स को लोगों की बदतमीजी का भी सामना करना पड़ता है।
पर पिछले दिन तब हद हो गयी जब शिल्पा शेट्टी की तस्वीर लेने वाले एक मीडिया पर्सन की होटल के बाउंसर्स ने जमकर पिटाई कर दी। होटल के बाउंसर्स ने उन फोटोग्राफर्स को इतना बेरहमी से मारा कि उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।
दरअसल बात कुछ ऐसी थी कि एक्ट्रेस शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के एक होटल में गयी थी। होटल से बाहर निकलते वक़्त दो फोटोग्राफर्स ने शिल्पा की तस्वीरें खींचनी शुरू कर दी और शिल्पा ने भी फोटोग्राफ़र्स को पोज़ देने भी शुरू कर दिए।
फोटोग्राफ़र्स जब शिल्पा की तस्वीरें कैप्चर कर ही रहे थे कि तभी होटल के बाउंसर्स ने वहां आकर आनन् फानन में मारपीट शुरू कर दी जिसकी वजह से हिमांशु शिंदे और सोनू कैमरामैन गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना स्थल से कई लोगों ने 100 नंबर पर फ़ोन किया पर किसी भी पुलिस कर्मी ने फ़ोन रिसीव करने की ज़हमत तक नहीं उठाई। उसके बाद पुलिस मौकाए वारदात के एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, फोटोग्राफर्स अपना काम कर रहे थे, तभी होटल के बाउंसर ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
जिससे फोटोग्राफर्स को गंभीर चोटें आईं हैं। फिलहाल, पुलिस ने होटल के बाउंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।