bolt

दुनिया के महानतम ऐथलीटों में शुमार जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने दो दिन पहले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने करियर की अंतिम रेस दौड़ी। बोल्ट जमैका की 4 गुना 100 मीटर की टीम में शामिल थे। बोल्ट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रेस से चोटिल होकर रेस से बाहर हो गए। इससे पहले एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार को बोल्ट नाकामयाब रहे थे।

चोटिल होने के कारण उनका गोल्डन विदाई का सपना धरा का धरा रह गया। वह रेस पूरी नहीं कर सके और यादगार विदाई का उनका सपना टूट गया। लेकिन अब एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद वह अपना एक पुराना सपना पूरा करना चाहते हैं।

बोल्ट इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड की तरफ से खेलना चाहते थे और अब उन्हें ये मौका मिलने जा रहा है। बोल्ट अगर फिट रहे तो वह दो सितंबर को मैनचेस्टर युनाइटेड लीजेंड्स टीम की तरफ से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच में खेलते नजर आएंगे। इस मैच में बोल्ट को पॉल स्कोल्स, फिल नेविल, वेन डर सार जैसे मैन यू के कई पूर्व दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।

अंतिम रेस में ऐसे बाहर हुए थे बोल्ट
उसेन बोल्ट को करियर की उस आखिरी 100 मीटर फर्राटा रेस में उन्हें तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था। उन्हें आखिरी लैप में दौड़ लगानी थी। उनकी टीम के 3 धावकों ने अपना लैप पूरा किया लेकिन अंतिन लैप में बोल्ट कुछ दूर दौड़ने के बाद चोटिल हो गए और मैदान पर गिर गए। इस स्पर्धा का गोल्ड मेजबान ग्रेट ब्रिटेन की टीम को मिला। अमेरिकी रिले टीम ने सिल्वर और जापान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

30 वर्षीय बोल्ट ने जब बैटन थामी तो उनके आगे दो प्रतिस्पर्धी थे। बोल्ट ने उनसे आगे निकलने के लिए जोर लगाया लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। थोड़ी दूर दौड़ने के बाद ही वह बाईं टांग की मांसपेशियों में चोट के कारण अचानक रुक गए। वह लड़खड़ाने लगे और कुछ देर में जमीन पर गिर गए।

उसेन बोल्ट

जमैका की टीम के धावक मैकलॉड ने कहा, ‘वह लगातार हमसे माफी मांगे जा रहे थे लेकिन हमने उनसे कहा कि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा कि उसेन बोल्ट का नाम हमेशा जिंदा रहेगा।’

देखें वीडियो: