Ramgopal Verma, Open Letter, Sridevi, Sridevi Fans, Boney Kapoor

बॉलीवुड की हवाहवाई गर्ल श्रीदेवी जल्द ही अपनी फिल्म ‘मॉम’ में नजर आने वाली हैं। इस बीच फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है। फिल्म के इस ट्रेलर में श्रीदेवी दमदार डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं। ‘मॉम’ के इस ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी नजर आ रहे हैं।

हालांकि ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दिकी को देखकर पहचानना काफी मुश्किल है क्योंकि वो काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रेलर में अक्षय खन्ना की झलक भी देखने को मिली है।

श्रीदेवी की बात करें तो यह फिल्म उनकी 300वीं फिल्म है और उनके इस इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के अवसर पर रिलीज होने वाली है। सूत्रो की मानें तो इस फिल्म में नवाजुद्दीन विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं। नवाज एक दमदार विलेन का रोल निभा रहे हैं। वहीं अक्षय खन्ना एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से दमदार वापसी करने वाली श्रीदेवी को लोग एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को उत्साहित हैं। अब देखना होगा कि इस फिल्म में ये सभी किरदार मिलकर क्या धमाल मचाते हैं। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।