मुंबईः बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और करण वाही लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज करते हुए इसके ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा भी किया गया है। यह ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की चौथी फिल्म है। इससे पहले आए फिल्म के तीनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे हैं। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दर्शकों द्वारा मिले इस प्यार को देखते हुए ही निर्माताओं ने फिल्म के चौथे पार्ट को लाने का फैसला किया है। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला हॉट अवतार में दिखाई देंगी।
‘हेट स्टोरी’ फ्रेंचाइजी इरोटिक कंटेंट के लिए जानी जाती है। इसकी शुरूआत विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘हेट स्टोरी’ से हुई थी, जिसमें पाउली डैम ने फ़ीमेल लीड रोल निभाया था। ‘हेट स्टोरी 2’ में सुरवीन चावला और ‘हेट स्टोरी 3’ में डेज़ी शाह और ज़रीन ख़ान ने फ़ीमेल लीड रोल्स निभाए थे।
‘हेट स्टोरी’ बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब फ्रेंचाइजी है। फ़िल्म की कहानी में सस्पेंस-थ्रिलर और बोल्डनेस के तड़के की वजह से ये फ्रेंचाइजी सक्सेसफुल रही है। ‘