Uday-Chopra

ये हैं बॉलीवुड अभिनेता उदय चोपड़ा। उदय चोपड़ा हालांकि बहुत ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर पाये लेकिन चर्चित ज़रूर रहे हैं। बहरहाल, उनकी जो ताज़ा तस्वीरें आयीं हैं वो आपको हैरत में डाल सकती हैं। आगे देखिये वे तस्वीरें!

Uday-Chopra

18 साल पहले मल्टीस्टारर ‘मोहब्बतें’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर उदय को धूम सीरीज से काफी प्रसिद्धी मिली। उनकी ज्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, इसलिए बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़ निर्देशन में किस्मत आजमाई।

Uday-Chopra

फ़िल्मों के अलावा बात करें उनकी लव लाइफ की तो फिलहाल उनका नाम ‘रॉकस्टार’ फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के साथ जुड़ रहा है। इतना ही नहीं ये दोनों अक्सर छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट किए जाते रहे हैं। पिछले दिनों ख़बर थी कि नरगिस फाखरी मुंबई में उदय चोपड़ा के घर शि‍फ्ट हो गई हैं। लेकिन, बाद में नरगिस ने इन बातों का खंडन किया था।

Uday-Chopra

उदय चोपड़ा ने 5 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया! धूम सीरीज से बॉलीवुड में नाम कमाने वाले उदय करीब 5 साल से बड़े पर्दे से गायब हैं। आखि‍री बार साल 2013 में फ़िल्म ‘धूम’ सीरीज में नजर आए उदय चोपड़ा फ़िल्म में अपनी शानदार बॉडी और एब्स के साथ दिखे थे! लेकिन पिछले दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सामनें आईं जिन्हें देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यही धूम स्टार उदय चोपड़ा हैं?

Uday-Chopra

इनदिनों ज्यादा समय यूएस में बि‍ताने वाले एक्टर उदय चोपड़ा की ये तस्वीरें मुंबई की हैं जब वो इमरान हाशमी से मिलने उनके घर गए थे। इस दौरान वह फोटोग्राफर्स की नजर से खुद को बचा नहीं पाए!