shahid-with-misha

मुंबई: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर शुरुवात में अपनी बेटी को लेकर कुछ ज़्यादा ही पॉजेसिव थे। कैमरा देखते ही उसका चेहरा ढँक लेते थे। लेकिन अब वो मीडिया के साथ ईजी फील कर रहे हैं। और खुल कर अपनी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। शाहिद ने जब बेबी मीशा का पहला फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था तब उनके फैंस ने उसको हाथों-हाथ लिया था।

अभी कुछ दिन पहले ही शाहिद ने अपनी और मीशा की पूल में बैठे हुए फोटो शेयर की थी जो इंटरनेट पर बहुत वायरल हुई थी। अब शाहिद ने कल वर्ल्ड डांस डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपना और मीशा का डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसका कैप्शन दिया है , ‘अपने खून के साथ डांस करते हुए’ . इस वीडियो में शाहिद अपनी बेटी के सामने खड़े डांस स्टेप कर रहे हैं और मीशा भी अपने पापा के डांस स्टेप मैच करने की कोशिश कर रही है।

#worlddanceday #havefeetwilldance #mj dance is in your blood.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म ​में वह शाहिद राजा रावल रत्न सिंह के रोल में दिखेंगे।

इस फिल्म में उनके साथ ​दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के रोल में नजर आएंगी और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी। पद्मावती संजय लीला भंसाली के साथ शाहिद की पहली फिल्म है।