riya4

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रिया सेन एक बार फिर अपनी खूबसूरती और हॉटनेस को लेकर चर्चा में आ गई है. रिया ने हाल ही में अपनी हॉट फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस लुक में वो बेहद ही हॉट लग रही है. उन्होंने बेबी पिंक कलर का नेट का लहंगा पहना है साथ ही मिरर वाली चोली पहनी है. रिया इस लुक में बेहद ही सेक्सी और हॉट लग रही है. फैंस उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे है.

riya2

रिया ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- Standing in the moon’s gorgeous shadow. Happy eclipse everyone! Hit the link in my bio to get my look. #LunarEclipse2018 #Shadows #Sparkle

riya1

रिया ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्मे की है. उन्होंने साल 1991 में ही फिल्म विषकन्या से बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी. इस फिल्म में रिया बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थी. इसके बाद रिया ने कई सालो तक मॉडलिंग भी की. और उन्होंने एक बार फिर फिल्म स्टाइल से साल 2001 में कमबैक किया.

riya5

साल 2017 अगस्त में ही रिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शिवम् तिवारी से चुपके से शादी कर ली थी. बाद में ऐसी खबरे भी सुनने में आ रही थी कि रिया शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी इसलिए उन्होंने जल्दी से शादी कर ली थी.

riya3

आपको बता दे इंस्टाग्राम पर रिया के 358k फॉलोवर्स है.