पूर्व मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी सुष्मिता सेन भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हों मगर सोशल मीडिया पर वे जरुर सक्रिय हैं। सुष्मिता अभी तक सिंगल हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसके चलते वे सुर्खियों में छाई हुई हैं।
सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की हैं। इस तस्वीर में लिखा हुआ है कि मैं अपने दूसरे हाफ को सर्च नहीं कर रही हूूं क्योंकि मैं हाफ नहीं हूं। सुष्मिता द्वारा साझा की गई पोस्ट इस ओर इशारा करती है कि वे अब सिंगल नहीं हैं। बताते चले कि सुष्मिता रितिक भसीन को डेट कर रही थी, बीच में ये खबरें भी सामने आई थी कि दोनो का ब्रेकअप हो गया मगर जहीर सागरिका की शादी में दोनो की केमिस्ट्री से ब्रेकअप की खबरों को महज अफवाह समझा गया। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि सुष्मिता ने ये पोस्ट आखिर किसके लिए साझा किया है और उन्हें हाफ से फुल किसने बनाया।