अपनी एक्टिंग से सभी का दिल चुराने वाले रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हाल ही में दुबई में हुए टीचर्स ग्लोबल अवार्ड में एक साथ दिखे। रणबीर कपूर एक तरफ जहां अपने काले सूट में डैशिंग लग रहे थे, वहीं माहिरा खान भी लाल ड्रेस में गजब ढा रही थीं। अवार्ड फंक्शन के दौरान दोनों एक्टर हंसते हुए एक दूसरे के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए लेकिन उनके बैक स्टेज वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। दरअसल इस वीडियो में माहिरा खान रणबीर कपूर के हाथ जोड़ते हुए नजर आ रही हैं ।
क्योंकि वीडियो साइलेंट है इसलिए ये क्या हो रहा है, पता करना मुश्किल है। यह किसी एक्ट का पार्ट है या फिर कुछ और ये तो रणबीर या माहिरा ही बता सकते हैं।
इस फंक्शन के कुछ और वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें रेड कार्पेट से लेकर बैकस्टेज तक रणबीर कपूर माहिरा एक दूसरे से दूर ही दिख रहे हैं।
हालांकि दूसरों के सामने दोनों एक दूसरे से फ्रेंडली बिहेव कर रहे थे लेकिन कैमरा बंद होते ही दोनों खास तौर पर माहिरा थोड़ी परेशान नजर आयीं। वे शायद भूल गए कि उनके फैंस उनको हर वक्त नोटिस करते हैं।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो रणबीर कपूर आजकल राजकुमार हिरानी की संजय दत्त बायोपिक शूट करने में बिजी हैं। साथ ही इस साल वह अपनी X गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के साथ अनुराग बसु की ‘जग्गा जासूस’ में भी नजर आएंगे ।
माहिरा खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू शाहरुख खान की फिल्म रईस से किया था। हालांकि महिरा खान पाकिस्तान की एक स्थापित अभिनेत्री हैं। वे फ़वाद खान के साथ अपनी पाकिस्तानी फिल्म ‘हो मन जहां’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।