पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई ‘बाहुबली 2’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और इंडियन बॉक्स ऑफिस के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। लेकिन क्या आपको पता है कि प्रभास और राणा दग्गुबती जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे, एस. एस. राजमौली की पहली पसंद नहीं थे।

जी हाँ, सही पढ़ा आपने। प्रभास और राणा , राजमौली की पहली पसंद नहीं थे। पहले राजमौली हिंदी में ये फिल्म ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम के साथ बनाना चाहते थे।

hrithik-and-john

ये फिल्म पहले तेलगु और तमिल में रिलीज़ हुई। बाद में ये फिल्म हिंदी , मलयालम और अन्य भाषाओं में डब हुई।

सूत्रों के मुताबिक राजमौली ने जॉन अब्राहम और ऋतिक दोनों के पास बाहुबली की स्क्रिप्ट भेजकर उनसे नरेशन टाइम माँगा था। लेकिन दोनों की तरफ से कोई जवाब ना आने पर राजमौली ने इस फिल्म को केवल तेलगु और तमिल में प्रभास और राणा दग्गुबती के साथ बनाने का निर्णय किया।

आज बाहुबली भारत की सबसे बड़ी मूवी है। बाहुबली ब्लॉक बस्टर रही है और बाहुबली 2 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले ही दिन 121 करोड़ के कलेक्शन के साथ इस फिल्म ने दिखा दिया है कि ये इंडियन बॉक्स ऑफिस के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी।

इतना तो है कि जॉन और ऋतिक दोनों को अब अपने उस निर्णय पर पछतावा तो ज़रूर हो रहा होगा। लेकिन वो कहावत है ना की अब पछतावे हैट क्या जब चिड़िया चुग गयी खेत। बेटर लक नेक्स्ट टाइम।