electricity bill

पढ़कर चौंके ज़रूर होंगे आप लेकिन जब आपको अपने पसंदीदा अभिनेताओं के घाट और ऑफिस के बिजली के बिल की एक्चुअल फिगर पता चलेगी तो दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे आप।

बॉलीवुड डॉट कॉम नाम की वेबसाइट के मुताबिक़ अकेले बॉलीवुड के किंग खान महीनेभर में 43 लाख रुपये की बिजली खर्च कर देते हैं। यह बस उनके मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित बंगले ‘मन्नत’ का बिजली का बिल है।

king khan

सलमान खान अपने 2 अपार्टमेंट और मुंबई स्थित बीइंग ह्यूमन के हेड ऑफिस का पूरे 29 लाख रुपये बिजली का बिल भरते हैं।

salman being human

आमिर खान अपने बांद्रा अपार्टमेंट का 9 लाख रूपये महीने का बिजली का बिल भरते हैं वहीं वो 13 लाख बिल अपने ऑफिस का भरते हैं।

अवार्ड

अमिताभ बच्चन एक महीने में अपने मुंबई के जुहु स्थित बंगले में 22 लाख रुपये की बिजली खर्च कर देते हैं।

amitabh

सैफ अली खान अपने मुंबई और दिल्ली दोनों जगहों के बंगलों को मिलाकर महीने में 30 लाख रुपये बिजली का बिल देते हैं।
सैफ अली खान