पढ़कर चौंके ज़रूर होंगे आप लेकिन जब आपको अपने पसंदीदा अभिनेताओं के घाट और ऑफिस के बिजली के बिल की एक्चुअल फिगर पता चलेगी तो दांतों तले अंगुलियां दबा लेंगे आप।
बॉलीवुड डॉट कॉम नाम की वेबसाइट के मुताबिक़ अकेले बॉलीवुड के किंग खान महीनेभर में 43 लाख रुपये की बिजली खर्च कर देते हैं। यह बस उनके मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित बंगले ‘मन्नत’ का बिजली का बिल है।
सलमान खान अपने 2 अपार्टमेंट और मुंबई स्थित बीइंग ह्यूमन के हेड ऑफिस का पूरे 29 लाख रुपये बिजली का बिल भरते हैं।
आमिर खान अपने बांद्रा अपार्टमेंट का 9 लाख रूपये महीने का बिजली का बिल भरते हैं वहीं वो 13 लाख बिल अपने ऑफिस का भरते हैं।
अमिताभ बच्चन एक महीने में अपने मुंबई के जुहु स्थित बंगले में 22 लाख रुपये की बिजली खर्च कर देते हैं।
सैफ अली खान अपने मुंबई और दिल्ली दोनों जगहों के बंगलों को मिलाकर महीने में 30 लाख रुपये बिजली का बिल देते हैं।