शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत पिछले साल अगस्त में ही एक बेटी के माँ-बाप बने हैं। बेबी मीशा की फोटोज़ को देखते हुए कहा जा सकता है कि बेबी मीशा बी टाउन के क्यूट स्टार किड्स में से एक है।
बुधवार को शाहिद ने इंस्टाग्राम पर बेबी मीशा की एक फोटो शेयर की जिसमें बेबी मीशा पूल में अपने पापा शाहिद की गोद में बैठी हुई है।
इस फोटो में साशा प्यार से मीशा की ओर देख मीशा ओर देख रही है। शाहिद ने इस फोटो का कैप्शन दिया है , “Pool time with missy. #besttimes”
है ना बेबी मीशा सुपर क्यूट ?
नज़र डालिये बेबी मीशा की कुछ और फोटोज़ पर
शाहिद की आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो शाहिद अब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म में शाहिद राजा रावल रतन सिंह की भूमिका मं नज़र आएंगे। शाहिद के अलावा इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगे। ये फिल्म नवंबर 2017 में रिलीज़ होगी।