सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की सेंसरशिप टीम ने स्पेन की मॉडल कर्वी नतालिया लोजैनो को बड़ा झटका दे डाला. इंस्टाग्राम ने अपनी बोल्ड फोटो शेयर करने वाली नतालिया का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया.

क्लीवेज शो करने वाली और हॉट फोटो शेयर करने वाली इंस्टाग्राम सनसनी बन गई नतालिया को अपने 150,000 फॉलोअर्स एक ही झटके में गंवाने पड़ गए. इंस्टाग्राम ने काफी शिकायतें मिलने पर नतालिया का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया.

इंस्टाग्राम सनसनी बन चुकी नतालिया ने अब इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाया है. अकाउंट बनने के बाद से फिर से नतालिया के फॉलोवर तेजी से बढ़ने लगे हैं. नतालिया ने 3 जनवरी को नया अकाउंट बनाया है.

M

A post shared by Natalia Lozano ? (@natcurvylicious_) on

इसपर भी तेजी से फॉलोवर्स की संख्या बढ़ रही है. नतालिया के 17 जनवरी तक 19 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं. नतालिया ने इस अकाउंट के बनाने के बाद फिर से अपनी बोल्ड फोटोज डालनी शुरू कर दी हैं. प्लस साइज की इस मॉडल का हॉट अंदाज लोगों को भा रहा है.

Natalia Lozano, Bold Pics, Account Block on Instagram

दरअसल इंस्टाग्राम के कुछ नियम हैं. इन्हें फॉलो न करने वाले लोगों के अकाउंट बंद कर दिये जाते हैं. नतालिया के पुराने अकाउंट पर भी शिकायतें मिल रही थीं. इसी कारण इसे बंद कर दिया गया. हालांकि नतालिया के लिए नए अकाउंट को मैनेज करना भी चुनौती भरा होगा.

Hasta que no sepa que va a pasar no quiero subir muchas fotos a esta cuenta porque de recuperar mi amada @natcurvylicious (?❤) esta volverá a ser la cuenta de los bebés . Pero quería de verdad agradeceros todo el apoyo que estoy recibiendo. No entiendo por qué la gente necesita hacer daño a los demás para su satisfacción, no entiendo el odio, no entiendo las envidias y no entiendo las mentes vacías. Natcurvylicious no es una cuenta de Instagram con seguidores. Es una lucha personal, un reto, una constancia, un esfuerzo, es un trabajo, es grito de valentía, una forma de vida. Natcurvylicious es Natalia y de verdad…que perderla significaría un golpe muy duro. Por eso estoy haciendo todo lo posible por recuperarla pero por si no lo consigo…porfavor id difundiendo esta cuenta…?❤ no se como agradeceros vuestra ayuda y vuestras palabras tan bonitas ? Y de verdad….pido al 2018 que dejéis de odiar…que estéis un poquito en paz con vosotros mismos…vuestra luz, aunque no lo creáis brilla…brilla fuerte y no necesitáis apagar a nadie para ello…vais a ser mucho más felices.

A post shared by Natalia Lozano ? (@natcurvylicious_) on

इंस्टाग्राम सनसनी बनने वाली यह मॉडल कहत है कि उसे अपने शरीर के आकार को लेकर हर दिन लोगों की गालियों का शिकार होना पड़ता है. वह शरीर-सकारात्मकता और आत्म-प्रेम को फैलाने के अपने प्रयासों में हार नहीं मानती. शिकायतकर्ताओं के बारे में नतालिया का कहना है कि मैं हॉट और सेक्सी हूं, वे इस बात पर टिक नहीं सकते. वे मुझे मोटी और वल्गर कहते हैं. नतालिया का कहना है कि शरीर से शर्माना एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या है. यह समस्या स्पेन और अन्य कई देशों में काफी ज्यादा है.