मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल सुपरहिट फिल्म शोले का आइकॉनिक सीन करने जा रहे हैं। फिल्म शोले में धर्मेद्र नशे में धुत पानी की टंकी पर चढ़ कर‘सुसाइड ड्रामा करते हैं‘। वही सीन पर्दे पर अब बॉबी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में करने जा रहे हैं।
बॉबी का कैरेक्टर वीरू जैसे ही नशे में धुत होकर ऐसा ही सुसाइड वाला ड्रामा करेगा, बस फर्क इतना होगा कि रामगढ़ की जगह इस बार जगह होगी अमृतसर और पानी की टंकी की जगह घर की छत से करेंगे बॉबी ये नौटंकी । नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म‘यमला पगला दीवाना फिर से’भी पहली दो फिल्मों की तरह कॉमेडी और इमोशन से भरपूर होगी। फिल्म को सनी देओल प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में बतौर अभिनेत्री कृति खरबंदा और काजल अग्रवाल हैं। सलमान खान फिल्म में धमाकेदार कैमियो निभाने वाले हैं।