Blue

टीम इंडिया के नए उभरते हुए ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या इस समय सुर्खियों में रह रहे हैं। पंड्या ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छी क्रिकेट खेली है और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किये हैं। पंड्या ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच अपने करियर का पहला शतक बनाया था। इस शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 27 साल पहले 1990 में एक ओवर में 24 रन बनाये थे। पंड्या ने 96 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान पंड्या ने 8 चौके और 7 झन्नाटेदार छक्के जड़े थे।

पंड्या इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर वे चर्चा में है। पंड्या ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘ब्लू स्काइज, ब्लू पूल, टीम ब्लू और बाल भी ब्लू।’

Blue skies, Blue pool, team Blue and the new hair do ?

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

Blue skies, Blue pool, team Blue and the new hair do ?

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on