Gangrape

लखनऊ, लखनऊ में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनासामने आई है। सरोजनीनगर इलाके में ब्लड  कैंसर पीड़ित नाबालिग किशोरी के साथ मोहल्ले के दो युवकों ने गैंगरेप किया और उसे देर रात रोड किनारे लावारिस हालत में छोड़ कर भाग निकले। दहशतजदा किशोरी ने जब उधर से गुजर रहे युवक से मदद मांगी तो मदद के नाम पर उसने भी किशोरी संग रेप कर डाला। पुलिस ने मामले में आरोपी बंथरा निवासी वीरेन्द्र यादव और सुमित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य आरोपी शुभम की तलाश जारी है।

एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि सरोजनीनगर इलाके में एक किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है। किशोरी कैंसर पीडि़त है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम किशोरी घर से सामान खरीदने के लिए निकली थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। किशोरी को उसके गांव के रहने वाले परिचित शुभम ने बीच रास्ते में ही रोक लिया और बहाने से उसको एक अज्ञात स्थान पर बुलाकर ले गया। वहां पर शुभम का साथी सुमित पहले से मौजूद था। किशोरी का कहना है कि पहले तो उन लोगों ने उसको चाय और समोसा खिलाया। उसके बाद दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। अंधेरा होने पर आरोपी किशोरी को बिजनौर रोड पर छोड़कर फरार हो गये.

किशोरी रात के अंधेरे में इधर उधर भटक रही थी। इस बीच उसने बंथरा निवासी बुलेट सवार वीरेन्द्र नाम के एक युवक को देखा और मदद मांगी। किशोरी को अकेला देख वीरेन्द्र की नियत भी उस पर खराब हो गयी। मदद की आड़ में आरोपी वीरेन्द्र ने भी किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसको अकेला छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद किशोरी किसी तरह बिजनौर इलाके में मौजूद पुलिस वालों के पास पहुंची। उसने सारी बात पुलिस वालों को बतायी। इसके बाद पुलिस वालों ने किशोरी के परिवार वालों से संपर्क किया और किशोरी को उनके हवाले कर दिया।

घर पहुंचकर किशोरी ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में परिवार वालों को बताया। किशोरी की बात सुन परिवार के लोग भी सन्न रह गये। वह लोग पीड़िता को सरोजनीनगर थाने लेकर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरोजनीनगर पुलिस ने आरोपी सुमित, शुभम और वीरेन्द्र के खिलाफ गैंगरेप और पोस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। रविवार की सुबह इस मामले में पुलिस ने बंथरा निवासी वीरेन्द्र यादव और सुमित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गैंगरेप के आरोपी शुभम की तलाश में पुलिस लगी है।