श्रीनगर: अनंतनाग जिले के खांदरू इलाके में सेना के हथियार डिपो में अचानक से ब्लास्ट हो गया। धमाके में दो कश्मीरी मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान बिलाल अहमद और गुलजार अहमद के रूप में हुई है। दोनों घायलों को अनंतनाग जिला अस्पताल में भर्ती किया गया पर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है।