शनिवार को मध्य प्रदेश में ‘मिल बांचे’ कार्यक्रम में उद्यानिकी राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा के करैयाहाट गांव के स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंचे। मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा ने बच्चों की क्लास ली। जब मंत्री से मीडिया ने एमएलए का फुल फॉर्म पुछा तो उन्होंने उसका अलग ही फुल फॉर्म बता दिया।
शनिवार को मध्य प्रदेश में ‘मिल बांचे’ कार्यक्रम में उद्यानिकी राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा के करैयाहाट गांव के स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंचे। मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा ने बच्चों की क्लास ली। जब मंत्री से मीडिया ने एमएलए का फुल फॉर्म पुछा तो उन्होंने उसका अलग ही फुल फॉर्म बता दिया।
सूर्यप्रकाश मीणा ने एमएलए का फुल फॉर्म -“मेंबर ऑफ लेजिस्टिक ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन” बताया। बता दें कि इस कार्यक्रम में मंत्री और अफसरों ने मिलकर पूरे प्रदेश के स्कूली बच्चों को पढ़ाया। साथ ही मीणा ने स्कूल में बच्चों के बीच सीएम शिवराजसिंह चौहान को साढ़े छह करोड़ बच्चों का भांजा कह दिया।
आपको बता दें कि एमएलए का फुल फॉर्म “मेंबर ऑफ लेजिस्लेटिव असेंबली” होता है। न कि “मेंबर ऑफ लेजिस्टिक ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन”