दिल्ली : तीनों नगर निगमों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। 272 सीटों वाले दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को 184 सीटों पर जीत मिली है, मगर दिलचस्प बात ये रही है कि बीजेपी ने जिन पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया था, वो पांचों अपनी-अपनी सीट से हार गए हैं।
बीजेपी ने जाकिर नगर से कुंवर रफी को टिकट दिया था, जबकि चौहान बांगर से तरताज अहमद बीजेपी के उम्मीदवार थे, दिल्ली गेट से फहीमुद्दीन सैफी को टिकट दिया गया था और कुरैशी नगर से रुबीना बेगम बीजेपी की तरफ से चुनाव मैदान में थीं। दिलचस्प बात ये है कि ये पांचों सीट बीजेपी हार गई है और यहां जीतने वाले सदस्य भी मुसलमान ही हैं।
नगर निगम चुनाव Live : तीनों नगर निगमों में बीजेपी आगे आप और कांग्रेस का बुरा हाल
जाकिर नगर से बीजेपी के कुंवर रफी को कांग्रेस के शोहेब दानिश ने हराया है, जबकि चौहान बांगर से बीजेपी के तरताज अहमद को आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान ने हराया है, मुस्तफाबाद से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शकीला बेगम की जीत हुई है, दिल्ली गेट से कांग्रेस के मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के उम्मीदवार फहीमुद्दीन सैफी को हराया है और कुरैशी नगर से आम आदमी पार्टी की शाहीन ने बीजेपी की उम्मीदवार रुबीना बेगम को हराया है।