पिछले साल की तरह इस साल भी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने मोहर्रम के दिन शाम 6 बजे के बाद दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक लगा दी है, मगर इस पर अब राजनीति तेज़ हो गई है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया है।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने इसके बाद एक कदम और आगे बढ़ते हुए 1 अक्टूबर की दिल्ली से कोलकाता की फ्लाइट की टिकट भी बुक करा ली है और टि्वटर के ज़रिए उसकी तस्वीर भी साझा की है। इसके अलावा उसमें लिखा है कि वो विसर्जन के लिए आ रहे हैं।
बंगाल सरकार के इस फैसले के बाद बग्गा ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘दशमी पर इस बार मैं बंगाल में रहुंगा। देखते हैं कौन रोकता है मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन को।’ तेजिंदर बग्गा के इस ट्वीट को अब तक हज़ारों रीट्वीट और लाइक्स मिल चुके हैं। बंगाल सरकार ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर पाबंदी के पीछे अपना तर्क भी दिया है। सरकार के अनुसार पाबंदी मुहर्रम के जुलूस को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। विजयादशमी का त्योहार 30 सितंबर को है, जबकि एक अक्टूबर को मुहर्रम है, इसलिए सरकार ने आदेश दिया है कि विजयादशमी को शाम 6 बजे के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जा सकेगा। खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बताया है कि मुहर्रम को छोड़ 2, 3 और 4 अक्टूबर को मुर्ति विसर्जन किया जा सकेगा।
हालांकि ये पहली बार नहीं है। साल 2016 में भी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने मुहर्रम को देखते हुए मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाई थी। उस वक्त भी इस फैसले पर काफी राजनीति हुई थी। यहां तक की कोर्ट ने भी एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए थे।