BJP

बीजेपी अब तक दिल्ली नगर चुनाव उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। बीजेपी ने रविवार को MCD चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली ​सूची जारी की थी। अब दिल्ली नगर चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी की इस सूची में 66 उम्मीदवारों के नाम हैं।

इससे पहले इसमें 160 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। अब तक बीजेपी 272 में से कुल 226 उम्मीदवारों नाम जारी कर चुकी है।

योगी सरकार को SC ने जारी किया नोटिस, जानें

बीजेपी की पहली सूची में किसी भी मौजूदा पार्षद या उनके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नहीं था। पहली सूची में पार्टी ने सभी पुराने पार्षदों के नाम काट दिए थे।

रविवार को बीजेपी ने जारी की लिस्ट

बता दें कि 3 अप्रैल को एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है और 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं। मसीडी चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. इन सभी के लिए एमसीडी चुनाव जीतना काफी अहम है।