दिल्ली नगर निगम का चुनाव प्रचार अंतिम चरण पर है। हर प्रत्याशी दिन-रात मेहनत कर रहा है। मतदान 23 अप्रैल को है और नतीजे 26 अप्रैल को आ जाएंगे। इस बीच बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने गरीबों को सिर्फ 10 रुपये में गरीबों को खाने की थाली उपलब्ध कराने का वादा किया है।
बीजेपी ने घोषणा पत्र मे कहा कि यदि वो फिर से सत्ता में वापस आती है, तो सिर्फ 10 रुपये में गरीबों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी ने घोषणा पत्र में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड जारी करने का भी वादा किया है।
ये हैं घोषणा पत्र में बीजेपी के 10 बड़े वादे…
➤ अस्थायी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया गया है।
➤ इसके साथ ही 500 वर्गमीटर के प्लाट पर नक्शा पास कराने की अनिवार्यता खत्म की जाएगी।
➤ हर स्कूलों में वाटर प्यूरिफायर एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
➤ लघु उद्योगों को लाइसेंस से मुक्त किया जाएगा।
➤ नगर निगम के कामकाज में पारदर्शिता लाने की व्यवस्था की जाएगी।
➤ दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत गरीबों को सिर्फ 10 रुपये में खाना मिलेगा।
➤ पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के मद्देनजर नगर निगम में ऑनलाइन को बढ़ावा दिया जाएगा।
➤ नगर निगम को मिलने वाले फंड के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
➤ रेहड़ी पटरी वालों का पक्का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
➤ सफाई कर्मचारियों को निशुल्क जीवन बीमा और कैशलेस स्वास्थ्य बीमा भी दी जाएगी।