मुंबई : महाराष्ट्र में लगातार बीजेपी-शिवसेना में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी को शिवसेना की ओर से मध्यावधि चुनाव की धमकी देने के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि बीजेपी राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि बीजेपी को ही बहुमत मिलेगा अगर महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होते हैं। बता दें कि शिवसेना ने राज्य में हुए किसान आंदोलन के वक्त कहा था कि यदि बीजेपी राज्य में मध्यावधि चुनाव से बचना चाहती है तो किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ करने की घोषणा करे।
बीजेपी को शिवसेना सांसद संजय राउत ने मध्यावधि चुनाव की धमकी दी थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने संजय राउत की धमकी पर कहा कि अगर कोई राज्य में सरकार को अस्थिर करने की धमकी दे रहा है तो बीजेपी भी मध्यावधि चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीजेपी को बहुमत जरूर मिलेगा।
आप को बता दें कि किसानों ने महाराष्ट्र में कर्ज माफी को लेकर उग्र आंदोलन किया था जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने अब बड़ा फैसला करते हुए किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी है। इसके लिए एक पैनल का गठन भी किया गया है जो कर्ज माफी को लागू करेगा साथ ही किसान आंदोलन के दौरान जो मामले किसानों के ऊपर दर्ज हुए हैं वो भी हट जाऐंगे।