भोपाल, आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय (18 से 20 अगस्त) प्रवास पर भोपाल पहुंचेंगे। खबर है कि शुक्रवार को अमित शाह जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के यहां भोजन करने जाएंगे। हालांकि पेड न्यूज मामले में सुर्खियों में रहे नरोत्तम मिश्रा के घर शाह का भोज पर जाना बीजेपी नेताओं के लिए कौतूहल का विषय है। हालांकि इस बात से ये पता तो चलता ही है कि वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कितने करीबी हैं।
19 अगस्त को शाह मुख्यमंत्री निवास पर साधु संतों के साथ भोजन करेंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह का यह दौरा संगठनात्मक मजबूती के लिए हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह पार्टी कार्य विस्तार योजना के तहत देश भर में 110 दिवसीय प्रवास पर हैं। इस कड़ी में मध्यप्रदेश 19वां राज्य है। इधर, पार्टी ने शाह से मिलने वालों की सूची तैयार की है। बैठक में वे लोग ही शामिल होंगे, जिन्हें अधिकृत किया गया है। शाह के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे समेत आयामों और प्रकल्पों के राष्ट्रीय प्रभारी भी रहेंगे।