बीजेपी-पीडीपी

जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के बीच मतभेदों से दो साल पहले बने गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियों की राहें अलग-अलग हो सकती है। इससे लगता है कि जम्मू-कश्मीर की सत्ता में जल्द विराम लग सकता है।

कश्मीर में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव की राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी-पीडीपी के बीच तनाव और बढ़ा है।बीजेपी और पीडीपी राज्य में हिंसा, बढ़ते आतंकवाद और श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कम वोटिंग को लेकर एक-दूसरे के विरोध में बातें कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में कश्मीर में सेना के जवानो द्वारा कश्मीरी लोगों पर की गयी कार्यवाही के वीडिओ वायरल होने के बाद सेना के रवैये से नाखुश मुख्यमंत्री ने इस पर विरोध जताया था। वहीँ बीजेपी नेताओं द्वारा खुलेआम सेना के जवानो द्वारा की गयी कार्यवाही का समर्थन करना दोनो दलों की एक सुसरे के प्रति असहमति तो बयान करता ही है बल्कि इससे उपजे मतभेदों से पीडीपी नेता भी खुश नहीं हैं।

अमित शाह 29 और 30 अप्रैल को राज्य का दौरा करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस दौरे के बाद महबूबा सरकार का नसीब तय हो सकता है। इस बीच, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को दिल्ली आकर बीजेपी के आला नेताओं से मिलने वाली हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी हाईकमान राज्य में राष्ट्रपति शासन पर जल्द फैसला ले सकती है।