आगरा: आगरा के स्थानीय बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के एक आरोपी की लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की।
आगरा के स्थानीय बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की हत्या का आरोप दो सगे भाईयों पर लगा है। बीजेपी नेता की हत्या से भड़के लोगों ने दोनों आरोपियों के साथ बुरी तरह से मारपीट की जिससे सुधीर नाम के एक आरोपी की अस्पताल में मौत हो गई।
इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में आमने सामने काफी देर तक फायरिंग होती रही। मौके पर आईजी और एसएसपी सहित कई आला अधिकारी और कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गयी है। बीजेपी नेता की हत्या की सूचना पर आईजी एसएसपी औऱ डीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं। आईजी आगरा अशोक मुथा जैन का कहना है कि समर सिंह और उसके भाई ने नाथूराम की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बीजेपी नेता की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने आरोपियों की गाड़ी में आग लगा दी। इलाके में तनाव को देखते हुए वहां भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है। अब पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।