shahnawaz-hussain.jpg
शाहनवाज़ हुसैन

नई दिल्ली : पाकिस्तान हाई कमीश्नर अब्दुल बासित के कश्मीर वाले बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि ईद के पावन मौके पर पाकिस्तान को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान इस तरह की बातें करता है तो भारत भी उनका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने आज ईद के मौके पर कश्मीर को लेकर कहा है कि भारत और पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर का मसला हल करना है तो वहां की अवाम के मुताबिक करना होगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को नए दौर का आगाज करना है तो मुश्किल फैसले लेने होंगे और जम्मू कश्मीर का मसला हल करना होगा।

ऐसा पहली बार नहीं है कि बासित ने कुछ इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले भी वो पाकिस्तान दिवस के मौके पर कश्मीर मुद्दे को लेकर यही बात ककह चुके हैं।