बिहार: बिहार की राजधानी पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के समर्थकों ने एयरपोर्ट पर जमकर उत्पात मचाया। ख़बरों के मुताबिक गिरिराज सिंह के समर्थकों ने एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ सुरक्षाबलों के साथ अभद्र व्यवहार दिखाते हुए हाथापाई की। आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट में स्वतंत्र प्रभार मिलने के बाद गिरिराज सिंह आज पहली बार पटना पहुंचे थे जहां इनके समर्थक पहले से ही बैंड बाजे के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद थे। एयरपोर्ट पर अनावश्यक शोर शराबा करना कानून का उल्लंघन करना है बस इतनी सी बात समझाना एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाबलों को महंगा पड़ गया। सुरक्षाबलों की बात मानना तो दूर बीजेपी नेता के समर्थकों ने तो उल्टा सुरक्षाबालों से ही हाथापाई करनी शुरू कर दी।घटना के बाद एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था और सभी यात्री सहम गए थे।घटना स्थल का ज़ायज़ा लेने पहुंचे गिरिराज सिंह ने अपने समर्थकों की वर्तमान हरकत पर पर्दा डालते हुए सुनहरे भविष्य काल्पनिक सपने दिखाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो सपना है उसे वो हर दम पर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि साल 2022 तक सशक्त भारत के सपने को आगे ले जाएंगे। मालूम हो कि मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। पूर्व में गिरिराज सिंह ने राजनीतिक दलों की ओर से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी को नौटंकी बताया था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि नौटंकी करने की जरूरत क्या है।