गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने इलाके में ही बड़ा झटका लगा है. योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर मंदिर जिस वार्ड नंबर 68 में है, वहां बीजेपी हारी है.
नतीजों के मुताबिक, नादिरा खातून ने बीजेपी को पटकनी दी. नादिरा ने बीजेपी प्रत्याशी माया त्रिपाठी को 483 वोटों से हराया है. गोरखपुर में बीजेपी ने कुल 27 वार्डों पर बाजी मारी है, सपा 18 वार्डों, बसपा 2, कांग्रेस 2 और निर्दलीय ने 18 वार्डों पर बाजी मारी है.