मुंबई : टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी आज 36 साल की हो गई हैं। इस मौके पर हुई बर्थडे पार्टी में उनके कई क्लोज फ्रेंड्स पहुंचे। पार्टी के दौरान अनिता रेड कलर की ड्रेस में नजर आई। उन्होंने पति रोहित रेड्डी के साथ केक काटा। केक कटिंग सेरेमनी के बाद ड्रिंक पार्टी भी हुई। पार्टी में दिव्यंका त्रिपाठी समेत कई सेलेब्स भी पहुंचे।
2013 में बिजनेसमैन से की थी अनिता ने शादी
-‘काव्यांजलि’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’ और ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं हैंं। अनिता ने 14 अक्टूबर 2013 को बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से शादी की। इससे पहले वे एजाज खान के साथ रिलेशनशिप में रही हैं।
– सीरियल्स के साथ ही अनिता ने ‘बंधन’, ‘ताल’, ‘कुछ तो है’, ‘ये दिल’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘हीरो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।