मुंबई : बंगाली बाला के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने इंडस्ट्री में बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कंगना रनौत के सिली एक्स का प्रकरण अभी पूरी तरह से खत्म हुआ भी नहीं है और अब बिपाशा ने कंगना से भी दो हाथ आगे जाते हुए अपने एक्स बॉयफ्रेंड को सरेआम गाली दे डाली है। बिपाशा बसु ने अपने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का नाम लिए बगैर बेहद गंदे शब्दों में कहा कि ‘‘अगर आपका एक्स(गाली ) आपकी ज़िन्दगी में दोबारा आना चाहे तो उसे (गाली ) बिलकुल भी नहीं आने देना चाहिए।आपके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ आपकी कभी दोस्ती नहीं हो सकती क्योंकि वो एक धोखेबाज इंसान होगा। ऐसा बहुत कम होता है पर अगर आपका एक्स नेक दिल है तो शायद फ्यूचर में वो आपका दोस्त भी बन सकता है पर दोबारा प्रेमी कभी नहीं बन सकता है।जब बिपाशा से मीडिया रिपोर्टर ने पूछा कि किसी का एक्स उसका प्रेजेंट क्यों नहीं बन सकता तो बिपाशा ने दोबारा अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ”आपका एक्स आपका प्रेजेंट बिलकुल नहीं बन सकता क्योंकि वो एक न.(गाली ) धोखेबाज इंसान होगा। पहले ही प्यार था तो उसने आप को क्यों छोड़ा ?बिपाशा बसु ने अपनी पूरी बात में बिना जॉन अब्राहम का नाम लिए बगैर उन्हें इतनी बार गाली दे डाली। बिपाशा ने नाम तो नहीं लिया पर सब जानते हैं कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड कौन है ?
आपको बता दें कि बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम की पहली मुलाकात फिल्म ‘जिस्म’ के दौरान हुई थी। उसके बाद से ये दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए थे। कई सालों तक एक दूसरे के साथ लिव-इन में रहने के बाद जब बिपाशा बसु ने जॉन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो जॉन ने करियर का हवाला देते हुए साफ़ इंकार कर दिया। कुछ समय बाद खबर आयी कि बॉलीवुड का सबसे लम्बा रिलेशनशिप अब खत्म हो गया है।जॉन ने आगे चलकर प्रिया रुंचाल से शादी कर ली और बिपाशा बसु ने करणसिंह ग्रोवर के साथ सात फेरे ले लिए। कहने को तो बिपाशा और जॉन की राहें जुदा हो गयीं हैं पर बिपाशा के गुस्से को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आज भी जॉन को माफ़ नहीं कर सकी हैं।