बॉलीवुड एक्टर करन सिंह ग्रोवर और उनकी लवली वाइफ बिपाशा की जोड़ी हमेशा ही खूबसूरत लगती है। पिछली रात इस क्यूट कपल को इनके डिज़ाइनर फ्रेंड रॉकी के घर पर स्पॉट किया गया था। पर चौंकाने वाली बात ये सामने आयी कि फ्रेंड के घर से बहार निकलते समय बिपाशा अपना फेस छिपाते हुए नज़र आयीं।
पर हैरानी वाली बात ये है कि कई फ़िल्मी दुनिया में इतने साल बिताने वाली बिपाशा भला कैमरे से किस वजह से डर रहीं थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बाकी सेलेब्रिटीज़ की तरह बिपाशा को भी ये बात बिलकुल पसंद नहीं है कि हर वक़्त कोई ना कोई कैमरा उन्हें फॉलो करता रहे।
ख़बरों के मुताबिक ब्लू डेनिम जींस और फ्लिप फ्लॉप्स टॉप पहनी बिपाशा वैसे तो रिलैक्स लग रहीं थी पर जैसे ही बिपाशा ने कुछ मीडिया पर्सन को उनकी तस्वीरें लेते हुए देखा तो तुरंत हमारी बंगाली बाला बिपाशा अपने फ़ोन से अपना फेस छुपाने की कोशिश करने लगी।बिपाशा ने अभी तक अपनी फोटोज लेने वाले ग्रुप्स पर कोई क्लेम नहीं किया है।
सूत्रों के अनुसार जहां एक तरफ बिपाशा कैमरे से बचती नज़र आयीं तो वहीं दूसरी तरफ उनके लव-हस्बैंड करण ने बड़ी ही बेबाकी से कैमरे का सामना किया।
आपको बता दें कि बिपाशा और करण की दोस्ती फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी और आगे चलकर ये दोस्ती प्यार में बदल गयी।
प्यार इस हद तक बढ़ गया जॉन के साथ ब्रेकअप करने वाली बिपाशा और जेनिफर से ब्रेकअप करने वाले करण 30 अप्रैल 2016 को शादी के बंधन में भी बंध गये थे।करण और बिपाशा दोनों ही फिटनेस पर फोकस करते हैं और बीच-बीच में अपने वर्कआउट की वीडियोस अपने फैंस के लिए पोस्ट भी करते रहते हैं।
काम के लिहाज़ से फिल्म अलोन से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले करण सिंह ग्रोवर की नयी फिल्म ‘फिरकी’बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली है। तो वहीं दूसरी तरफ बिपाशा अभी भी सिर्फ करण के साथ ही फिल्मों में काम करने पर अड़ी हैं।