बिपाशा बसु इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. लेकिन फिर भी वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्हें पति करन सिंह ग्रोवर के साथ मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया. जिसके बाद किसी गुड न्यूज के होने की सुगबुगाहट होने लगी. पिछले साल दोनों की ग्रैंड वेडिंग हुई थी.
इससे पहले कि गुड न्यूज की अफवाहों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो. कपल के करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि गुड न्यूज होने की खबर महज अफवाह है. ऐसा कुछ नहीं है.
सूत्र के अनुसार, बिपाशा पति करन की वजह से अस्पताल आई थीं. दरअसल, करन के पेट में इंफेक्शन हुआ था. इसलिए वे दोनों हॉस्पिटल गए. इसके अलावा और कोई बात नहीं है.
कुछ समय पहले खबरें थीं कि करन-बिपाशा एकसाथ टीवी पर दिखने वाले हैं. वह स्टार प्लस के रियलिटी शो इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार को जज करेंगे.
करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने ट्रिप की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते हैं.