Bollywood Actress करिश्मा शर्मा ने रागिनी एमएमएस 2 में हॉट सीन से तहलका मचाने के बाद करिश्मा बिकनी फोटोशूट में कहर ढा रही हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लैक कलर की बिकनी में फोटो शेयर की है लेकिन लगता है उनके फैंस को उनकी यह फोटो रास नहीं आई तभी तो फोटो डालने के कुछ समय बाद ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

karishma sharma2करिश्मा की ये फोटो देख एक यूजर ने लिखा, खूबसूरती सिर्फ कपड़ों में ही अच्छी लगती है। कई यूजर्स ने तो इस फोटो को बकवास तक बता दिया। एक यूजर ने लिखा बहन थोड़े कपड़े तो पहन लो। हालांकि कुछ लोग उनकी इस फोटो की तारीफ भी कर रहे हैं।karishma sharma2हॉट पिक्चर्स की वजह से करिश्मा शर्मा इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। हाल ही में करिश्मा पद्मावत में दीपिका पादुकोण का लुक कॉपी करते हुए रानी पद्मिनी के अवतार में नजर आई थीं। करिश्मा ने ये तस्वीरें फिल्म देखने के बाद दीपिका को डेडीकेट की थीं।karishma sharma2

 

karishma sharma Bikini photos