पटना: बिहार में बोधगया के महाबोधि मंदिर में शुक्रवार को विस्फोटक मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक महाबोधि मंदिर में देर शाम विस्फोटक साम्रगी मिलने से हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने विस्फोटक साम्रगी को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि पुलिस भी इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ये विस्फोटक सामग्री कहां अाई है।
बता दें कि बोधगया में विशेष पूजा चल रही है। पूजा में शामिल होने के लिए तिब्बती धर्म गुरू दलाईलामा एक महीने के प्रवास पर आए हुए हैं। इसी पूजा में शामिल होने शुक्रवार को दिन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक आए थे। उनके महाबोधि मंदिर परिभ्रमण कर लौटते वक्त वहां प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई थी।