बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बैद्यनाथपुर पंचायत के बड़ा खुर्शेदा गांव से रक्षाबंधन के दिन सोमवार को एकसाथ पांच बच्चे लापता हो गए थे। बच्चों के शव मंगलवार देर शाम भटहंडी में पानी भरे गहरे गड्ढे से बरामद हुए हैं। परिजनों ने उन्हें हत्या के बाद तेजाब से जलाकर पानी में फेंक दिए जाने की आशंका जताई है, जबकि पुलिस-प्रशासन ने बताया कि उनकी डूबने से मौत हुई है।
इस बीच बच्चों की हत्या को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। प्रशासन ने समझा-बुझाकर भीड़ को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को बड़ा खुर्शेदा निवासी रंजीत राय का 14 वर्षीय पुत्र राज कुमार, पारस राय का 15 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, विजय राय का सात वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ मिशिरजी, स्व. जगन महतो का 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार तथा शिवपूजन राय का 11 वर्षीय पुत्र करण कुमार महावीरी झंडा मेला देखने गए थे। उसके बाद वे घर नहीं लौटे थे।
परिजन उनकी खोज कर रहे थे कि मंगलवार को भटहंडी स्थित निर्माणाधीन हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में बच्चों के शव उपलाते हुए दिखाई पड़े। देखते-देखते ही यह सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए। बुधवार की सुबह तक सभी शवों को निकाला जा चुका था।
शवों पर जख्मों के निशान मिले हैं। बच्चों के नाक और मुंह से खून रिसता पाया गया है। शवों की हालत देखकर आशंका जताई गई कि हत्या के बाद उन्हें तेजाब (एसिड) से जलाकर पानी में फेंक दिया गया होगा। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने बताया कि बच्चों की मौत डूबने से हुई है।