प. बंगाल, न्यू ईयर पर वेस्ट बंगाल के तारापीठ स्थित मां तारा के दर्शन के लिए गए बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर होटल सोनार बांग्ला में हमला कर दिया गया. यह हमला स्थानीय लोगों और होटल के कर्मचारियों ने किया. हमले में मंत्री बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर को चोटें आई हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान कर रही है.
मंत्री के पीए संजीव कुमार ने बताया कि बंगाल सरकार को मंत्री के जाने की पहले से ही सूचना दी गई थी, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं उपलब्ध कराई गई थी. होटल में किसी बात पर उनका विवाद हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ होटल कर्मचारियों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उन्हें होटल में ही बंधक बना लिया था.
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के निजी सचिव ने बताया कि उन लोगों ने सोनार बांग्ला होटल में चार कमरे बुक कराए थे. लेकिन जब वो लोग वहां पहुंचे, तो उनको घटिया रूम उपलब्ध कराया गया. इसके बाद वो लोगों अपने पैसे वापस मांगने लगे, जिसे मैनेजमेंट देने से साफ मना कर दिया. इसके बाद उनके बीच बहस धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई.
इस मामले पर एसपी ने कहा कि यहा किसी मंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ है. मंत्री के सहयोगी और होटल कर्मियों के बीच मारपीट हुई है. दोनों तरफ से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. इस केस की जांच पुलिस कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.
वहीं, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि यदि वे लोग वहां से नहीं भागते तो कुछ भी हो सकता था. होटल के मैनेजर ने वहां बदमाशों को बुला लिया था.
उन लोगों पर कर्मचारियों और बदमाशों ने हमला बोल दिया. उनके स्टॉफ ने किसी तरह से उनको वहां से बाहर निकाला. वे लोग बिहार के संबंध में अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे थे.