आमतौर पर पुलिस जनता से कड़ाई दिखाने के लिए मशहूर है , परन्तु देश के एक राज्य बिहार के पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडेय की मार्मिक अपील लोगों का दिल छू रही है । उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से बिहार की जनता को जो संदेश देने का प्रयास किया है , वो एक नजीर बन गया है । एक ओर कोरोना महामारी दुनिया भर में कहर मचा रही है , वहीं भारत में कोरोना का तीसरा स्टेज शुरू होने वाला है । अजीब सी चिंता से देश का माहौल अस्त व्यस्त बना हुआ है । 22 मार्च को जनता कर्फ्यू सफल रहा परन्तु 23 मार्च की सुबह ही देश के कई इलाकों की तरह बिहार में भी हालात बिगड़ते दिखे । बसों में भीड़ , हाट बाजार में बड़ी संख्या में लोग , सड़क पर भगदड़ सी स्थिति मची रही । जिससे करोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है । इन परिस्थितियों को देखते हुए एक ओर जहां देश भर की तरह बिहार में भी पुलिस को परिस्थिति से कड़ाई से निपटने का आदेश दिया गया , वहीं दुसरी ओर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक और मानवीय प्रयास भी कर रहे हैं । उन्होंने जनता को जागरूक करने के लिए फेसबुक लाइव और अन्य माध्यमों से लॉकडाउन की जरुरत और कोरोना को हराने की जंग से जुड़ी मुहिम के बारे में सलीके से समझाया , जिससे बिहार की जनता में एक पाज़िटिव मैसेज जाए। यह किसी भी राज्य के पुलिस प्रमुख का अपनी तरह का पहला संवाद है । जिसे गजब का समर्थन मिलता भी दिख रहा है । गुप्तेश्वर पांडेय शराबबंदी के समर्थन, राज्य की पुलिस व्यवस्था में बदलाव और सामाजिक कुरीतियां के विरुद्ध बिहार में मुहिम चलाने के लिए जाने जाते हैं । आज उनके द्वारा जारी किए संदेश के विडियो को साझा कर रहा हूं , आप भी इसे शेयर कर उनके प्रयास को समर्थन दें ।