बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। नीतीश, भारत की यात्रा पर आए मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के सम्मान में आयोजित दोपहर के भोज में शामिल हुए थे। भोज के बाद ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात की जानकारी पीएमओ ने ट्वीट करके दी।
The Chief Minister of Bihar, Shri @NitishKumar met PM Shri @narendramodi in New Delhi today. pic.twitter.com/cv784LHQth
— PMO India (@PMOIndia) May 27, 2017
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉरीशस के पीएम के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में आने के लिए उन्हें निमंत्रण मिला था, इसलिए उनका इस कार्यक्रम में शरीक होना फर्ज था। इस कार्यक्रम में जेडीयू प्रमुख को नहीं, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री को बुलाया गया था।
एनडीए के शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि इस मुकालात को लेकर लोग जो मायन निकालना चाहें, निकालें। लेकिन उनकी ये मुलाकात केवल बिहार के विकास कामों को लेकर केंद्रित था। बिहार में गठबंधन की सरकार सही दिशा में काम कर रही है और पार्टियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। फिर अगर कोई सवाल खड़े करता है तो वो इसपर अपनी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझते हैं।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ गंगा में गाद की समस्या को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ये बिहार के लिए एक गंभीर समस्या है।