टीवी का सबसे बड़ा रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ का तेलुगू वर्जन 15 जुलाई से टेलिकास्ट होगा। इस शो के होस्ट तेलुगू अभिनेता जूनियर एनटीआर होंगे। इस शो से तेलुगू अभिनेता का डेब्यू हो रहा है। एक बयान में इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि इस शो का पहला एपिसोड 15 जुलाई को प्रसारित होगा।
बयान के अनुसार, ‘यह शो तेलुगू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए कई नई शुरुआत लेकर आ रहा है। यह तेलुगू टेलीविजन उद्योग का पहला सबसे महंगा शो है। इस शो में 10,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में सबसे बड़े सेटों में से एक और लगभग 750 लोग काम कर रहे हैं।’
बता दें कि ‘बिग बॉस’ अंतर्राष्ट्रीय शो ‘बिग ब्रदर’ का इंडियन वर्जन है। यह सबसे सफल रिऐलिटी शोज में से एक रहा है। हिंदी में इस शो के 10 ब्लॉकबस्टर सीजन प्रसारित हो चुके हैं।
इस शो में 12 सिलेब्रिटीज को एक साथ एक घर में 70 दिनों के लिए रहना होगा। 60 कैमरों की निगरानी में रहते हुए प्रतिभागियों का इस दौरान उनका संपर्क पूरी दुनिया से कट जाएगा।