हाल ही में बिग बाॅस 11 के घर से लव त्यागी बाहर हो गए। घर से बाहर आते ही लव बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान और बंदगी से मिले। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों ने साथ में मिलकर फाइव स्टार होटल में पार्टी की। बता दें कि लव त्यागी शो में बतौर पड़ोसी कंटेस्टेंट शामिल हुए थे।
लेकिन सेमिफाइनल वीक में लव त्यागी की किस्मत ने साथ नहीं दिया और कम वोट मिलने के चलते वह शो से बाहर हो गए। हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास और लव को एक मॉल में ले जाया गया था और वहां पर उनके लिए लाइव वोटिंग हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा वोट्स शिल्पा शिंदे 660, हिना को 446 वोट्स, विकास को 428 वोट्स और लव को 393 वोट्स मिले।