छक्को

कल आईपीएल सीजन 10 में खेले गए दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। दिल्ली ने महज 17.3 ओवर में 209 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस मैच में दिल्ली ने छक्को के मामले में आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए इस मैच में कुल 31 छक्के लगे जो आईपीएल इतिहास में एक मैच में लगने वाले सर्वाधिक छक्के हैं। यह रिकॉर्ड दो युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (97) और संजू सैमसन (61) की तूफानी पारियों के दम पर पर बने इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच का पूरा रुख ही बदल दिया और दोनों ने लीलकर ही 16 छक्के लगा डाले।

दिल्ली और गुजरात के मैच में 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा

रिषभ पंत और संजू सैमसन ने महज़ 63 गेंदों पर 144 रनों की अहम साझेदारी करी। इससे पहले साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कुल 30 छक्के लगे थे। दिल्ली और गुजरात के मैच में कुल 31 छक्के लगे जो कि आईपीएल के 10 सालों के इतिहास में अबतक के एक मैच में सर्वाधिक छक्कें हैं। अकेले दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस मैच में 20 छक्के लगाए और गुजरात ने 11 छक्के।