गाँव
आज हम आपको ऐसे गाँव के बारे में बताएँगे जहाँ पर सभी लोग 1 ही जनवरी को पैदा हुए हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा 1 जनवरी। अब इस गाँव में ऐसा क्या खास की यहां पर सभी लोग 1 ही जनवरी को पैदा हुए हैं तो हम आपको बताते हैं कि ये गाँव इतना ख़ास नहीं है यहां पर एक गलती की वजह से यहां पर सब 1 तारीख को पैदा हुए हैं। ये गाँव कहीं और नहीं बल्कि यहीं अपने भारत देश में है। जहां रहने वाला हर शख्स यानी सभी पुरुष, महिलाएं और बच्चे 1 जनवरी को ही पैदा हुये हैं। ये गाँव यूपी का है। यह गांव इलाहाबाद जिले में पड़ता है।
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के गांव कंजासा गांव में कुल 10 हजार लोग रहते हैं। दरअसल, यहाँ पर हर किसी की जन्मतिथि आधार कार्ड में 1 जनवरी दर्ज है। इलाहाबाद जिले में पडने वाले इस गांव में रहने वाले सभी की जन्मतिथि 1 जनवरी है। ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि आधार कार्ड की गड़बड़ी है।
यहां के लोगों का कहना है कि उन्होंने आधार कार्ड के लिए कई महिनों तक इंतजार किया। जिसके बाद उनका आधार कार्ड तो बना लेकिन उसमें ये गड़बड़ी निकल आयी। यह गलती उस समय पकड़ी गई, जब सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर्स, स्कूल के हर बच्चे का आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए गांव पहुंचे। क्योंकि यूपी सरकार ने स्कूल जाने वाले बच्चों की आधार संख्या रजिस्टर करने का निर्देश दिया है।
इस गड़बड़ी पर गांव की प्रधान राम दुलारी का कहना है कि हमने आधार कार्ड में जन्मतिथि की इस गड़बड़ी को बता दिया है और इसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। सरकार की ओर से नए आधार कार्ड जारी किए जाएंगे।
एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के मुताबिक इस गड़बड़ी का पता स्कूल की शिक्षिका को चलने के बाद उसे लगा कि यह संयोगवश हो सकता है कि 10-12 मामलों में ऐसा हो, लेकिन जब उसने सभी लोगों की जन्मतिथि 1 जनवरी देखी, तो मामले को सबके सामने रखा। इसमें जो जन्मतिथि तथा वर्ष अंकित है, उससे बच्चे काफी बड़ी उम्र के हैं।